RRB ALP Answer Key today at rrbcdg.gov.in rrbsecunderabad.nic.in rrbpatna.gov.in


नई दिल्ली:

रेलवे (Railway, RRB) में ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) के पदों पर हुई परीक्षा की आंसर-की (RRB ALP CBT Answer Key) आज दोपहर 12 बजे जारी कर दी जाएगी. ये आंसर-की (RRB ALP CBT 2 Answer Key) दूसरे स्टेज की सीबीटी की होगी. सीबीटी 2 की आंसर-की (RRB ALP Key) आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे आरआरबी ईलाहाबाद वालों को rrbald.gov.in पर जाना होगा. जबकि आरआरबी पटना के लिए आवेदन करने वालों को rrbpatna.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवारों को आंसर-की (RRB Answer Key) चेक और डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में होगी. बता दें कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 19 फरवरी सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी रात 11:59 pm तक ही आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. आपत्ति दर्ज करने के लिए भी उम्मीदवारों को अपने रीजन की साइट पर ही जाना होगा. 

ये है आंसर-की चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक – RRB ALP Answer Key (ये लिंक 12 बजे एक्टिव होगा)

 

RRB ALP Answer Key: आंसर-की इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक और डाउनलोड

RRB ALP CBT 2 Answer KeyRRB ALP Answer key @ rrbcdg.gov.in, rrbbpl.nic.in, rrbpatna.gov.in, rrbsecunderabad.nic.in

स्टेप 1: आप आंसर-की डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की साइट के लिंक पर क्लिक करें.
RRB Ahmedabad, RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Bangalore, RRB Bhopal, RRB Bhubaneshwar, RRB Bilaspur, RRB Chandigarh, RRB Chennai, RRB Gorakhpur, RRB Guwahati, RRB Jammu, RRB Kolkata, RRB Malda, RRB Mumbai, RRB Muzaffarpur, RRB Patna,  RRB Ranchi, RRB Secunderabad, RRB Siliguri, RRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click here to View Notice on 2nd Stage Computer Based Test (CBT) Viewing of Question Paper, Responses and Keys & Raising of Objections if any to Questions/Options/Keys. के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: सीबीटी 2 की आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: अब आप आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी

रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) के 62 हजार 907 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) कभी भी जारी हो सकता है. रिजल्ट को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा.

RRB से जुड़ी अन्य खबरें
RRB Group D Result 2018-19: रेलवे का जरूरी नोटिस, ये गलती आपको कर सकती है बाहर
RRB Group D Result: रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक, ये हैं डायरेक्ट लिंक
RRB NTPC Notification 2019: क्या फेक है 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन? जानिए डिटेल



Bollywood News

The post RRB ALP Answer Key today at rrbcdg.gov.in rrbsecunderabad.nic.in rrbpatna.gov.in appeared first on Viral Trending Content.



from WordPress http://bit.ly/2V6k6cV
via IFTTT

Comments